22 अगस्त को वर्ल्ड XI से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां खेला जायेगा मैच, देखें संभावित टीम XI
इस साल 15 अगस्त को हमारे देश की आजादी के 75 बरस पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अब भारत सरकार ने इस अमृत महोत्सव के तहत भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को क्रिकेट मैच करवाने का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में 22
अगस्त को भारत और वर्ल्ड इलेवन एक टी20 मैच के लिए आमने-सामने हो सकते हैं.बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘हमें सरकार से भारत- 11 और वर्ल्ड इलेवन के बीच 22 अगस्त को एक क्रिकेट मैच आयोजित करने का प्रस्ताव मिला है. वर्ल्ड 11 के लिए कम से कम 13 से 14 खिलाड़ियों की जरूरत होगी, इसलिए हमें उनकी उपलबधता के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी.’
बड़े सितारों का शामिल होना मुश्किल
इस मैच को लेकर अभी से दिलचस्पी पैदा हो गई है. भारत का संभावित जिम्बाव्बे दौरा 20 अगस्त को खत्म हो सकता है. ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाले प्लेयर्स 22 अगस्त को शायद उपलब्ध ना हो पाए. जिम्बाब्वे दौरे पर भारत वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में अपनी ‘बी’ टीम भेज सकता है. ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स 22 अगस्त के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.पाक खिलाड़ियों के लेकर संश्य
22 अगस्त को होने वाले संभावित टी20 मैच में भारत और वर्ल्ड-11 की टीम कौन-कौन से प्लेयर शामिल होंगे, इसे लेकर फैन्स के मन में काफी सवाल हैं. वर्ल्ड-11 की टीम में कैरेबियन खिलाड़ी शायद ही भाग ले पाएं क्योंकि उस दौरान सीपीएल का सीजन शुरू होने जा रहा होगा. पाकिस्तानी प्लेयर के भी भाग लेने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI
वर्ल्ड-XI: डेविड वॉर्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब अल हसन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, राशिद खान.
भारत XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार