CRICKET

20 छक्के-21 चौके, अंकित बावने ने ठोका बवाल शतक, केदार जाधव की टीम को दिलाई जीत, रचा नया इतिहास

Maharashtra Premier League: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग यानी MPL में 17 जून को कोहलापुर टस्कर्स टीम का मुकाबला रत्नागिरी जेट्स (Kolhapur Tuskers vs Ratnagiri Jets, Match 4) से था. मुकाबले (Kolhapur Tuskers vs Ratnagiri Jets, Match 4) में रत्नागिरी जेट्स को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अंकित बावने ने तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम Kolhapur Tuskers को जीत दिलाई.

लीग के चौथे मुकाबले (Kolhapur Tuskers vs Ratnagiri Jets, Match 4) में रत्नागिरी गेट्स ने पहले बल्लेबाजी की. पहले खेलते हुए रत्नागिरी की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए. टीम की तरफ से पाटिल ने छह छक्के जड़ते हुए 69 रन, तुषार ने 32 और अजीम काजी ने 18 रन बनाये. जवाब में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोल्हापुर टस्कर्स ने 2 गेंद शेष रहते ही 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया

अंकित बावने ने 59 गेंदों पर जड़ा पहला T20 शतक

मुकाबले में अंकित बावने ने धुआंधार शतक जड़ते हुए 2 बड़े कीर्तिमान बनाए. अंकित ने 98 रन पर खेलते हुए छक्का लगाकर शतक की दहलीज लांघी. इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े.

मुकाबले में अंकित आखिर तक नाबाद रहे और 60 गेंदों पर कुल 105 रन बनाए. इस शतक से उन्होंने दो कीर्तिमान बनाए. ये अंकित के करियर के T20 करियर का पहला शतक रहा और दूसरा, ये MPL के इतिहास में भी किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकले पहले शतक के तौर पर दर्ज हो गया. कप्तान केदार जाधव फ्लॉप रहे और 6 रन बना सके. मैच में कुल 20 छक्के और 21 चौके लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *