19 छक्के-14 चौके जड़ ठोके 248 रन, इंग्लिश क्रिकेटर की बैटिंग से थर्राया क्रिकेट, 3 सीरीज में खड़ा किया रनों का पहाड़
इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से शिकस्त दी. तीसरे वनडे में हराकर तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 3-0 से जीत हासिल कर ली है. इस सीरीज में लगातार तीन जीत के साथ इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग अंक तालिका में भी टॉप पर पहुंच गई है.
मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 49.2 ओवर में 244 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 31वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. जेसन रॉय ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, जोस बटलर ने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 248 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
जोस बटलर ने सीरीज में मचाय तहलका
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर ने 2 पारियों में 248 रन ठोके. सीरीज में बटलर एक भी बार आउट नहीं हुए. बटलर ने सीरीज में कुल 19 छक्के लगाए. दूसरा कोई भी बल्लेबाज 10 छक्के भी नहीं लगा सका. बता दें बटलर ने पहले वनडे में ही 14 छक्के लगा दिये थे और तीसरे वनडे में उनके बल्ले से 5 छक्के निकले.
पिछले तीन टूर्नामेंट में बटलर ने मचाई तबाही
इंग्लैंड का ये खिलाड़ी पिछले तीन टूर्नामेंट्स में बल्ले से कमाल दिखा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बटलर ने लगभग 90 की औसत से 269 रन ठोके. इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा का रहा. आईपीएल 2022 में बटलर के बल्ले से 17 पारियों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाये. वहीं अब नेदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बटलर 2 पारियों में 248 रन ठोकने में कामयाब रहे.