17 ओवर खेलकर मात्र 2 रन पर सिमटी ये भारतीय टीम, क्रिकेट इतिहास के 145 साल का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन
क्रिकेट का खेल अपने अनूठे रिकॉर्ड के लिये जाना जाता है . क्रिकेट की दुनिया में आऐ दिन कुछ ना कुछ नये रिकॉर्ड सुनने को मिल जाते है . ऐसा ही दिलचस्प रिकॉर्ड तब बना जब एक क्रिकेट टीम महज 2 रन पर ही ऑल आउट हो गई .
बीसीसीआई के वुमैन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में पहली बार नागालैण्ड की टीम को शामिल किया गया था . नागालैण्ड की टीम का मुकाबला केरल की टीम से था. जिसे केरल की टीम ने महज एक गेंद पर जीत लिया .
नौ बल्लेबाज नहीं खोल पाये खाता
टॉस जीतकर नागालैण्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . टीम का पहला विकेट 2 रन के स्कोर पर गिरा उसके बाद पूरी टीम एक बाद एक 2 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई . टीम के नौ बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोल पाये . टीम ने 17 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसमें 16 ओवर मेंडन रहें .
207 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक घरेलू मैचों में इससे पहले सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 1810 में बना था . तब इंग्लैंड के खिलाफ बीएस की टीम महज़ छह रन पर ढेर हो गयी थी . वैसे अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 35 रन है जो 2004 में श्रीलंका के विरूद्ध जिम्बावे की टीम ने बनाया था .