16 सितंबर से सहवाग बरसाएंगे छक्के, शोएब अख्तर-गेल की टीम से होगी टक्कर, यहाँ देखें लाइव प्रसारण
लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) का आयोजन जल्दी ही होने जा रहा है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर आगामी, इरफ़ान पठान लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) में खेलते दिखाई देंगे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हरभजन, सहवाग, गंभीर और पठान को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
लीग (Legends League Cricket 2022) के दौरान सहवाग गुजरात जाएंट्स और गंभीर इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखेंगे. आपको बता दें गुजरात जाएंट्स का मालिकाना हक अदाणी ग्रुप के पास है. वहीं, गंभीर को कप्तानी की जिमेदारी सौंपने वाली इंडिया कैपिटल्स टीम का मालिकाना हक जीएमआर स्पोर्ट्सलाइन के पास है.
गौरतलब है कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022 एलसीएल) का दूसरा संस्करण इस साल भारत में खेला जाएगा. बताते चले टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर से एक स्पेशल मैच से होगी. लीजेंड्स क्रिकेट लीग 17 सितंबर से लेकर आठ अक्तूबर तक छह अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जायेगा.
लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2022) के 15 मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे. लीग के प्ले-ऑफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है. लीग (Legends League Cricket 2022) ने क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे महान खिलाड़ियों को जोड़ा है.
इस बार Legends League Cricket 2022 में शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलने की पूरी संभावना है. सहवाग और अख्तर के बीच दर्शकों को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
यहाँ देख सकते हैं लाइव प्रसारण
Legends League Cricket 2022 के सभी मैच का लाइव प्रसारण करने अधिकार सोनी स्पोर्ट्स (Sony Sports) नेटवर्क के पास है. Legends League Cricket 2022 के मैचों को भारत के साथ पूरे दुनिया में टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए दिखाया जाएगा.
Legends League Cricket 2022 के मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से Sony Ten 1 और Sony Ten 2 टीवी चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे