CRICKET

14159 किलोमीटर दूर हैदराबाद में बटलर ने मचाई तबाही, 10 गेंद पर 46 रन कूट जड़ी फिफ्टी, टूटा 16 साल का रिकॉर्ड

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, 4th Match: आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी है। जायसवाल और बटलर ने खुलकर शॉट्स खेले। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

राजस्थान के ओपनर जोस बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। फजलहक फारूकी ने बटलर को क्लीन बोल्ड कर उनकी खतरनाक पारी का अंत किया।

राजस्थान रॉयल्स ने रचा इतिहास

Imageपहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 85 रन बनाए। यह राजस्थान की टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले राजस्थान ने 2020 में चेन्नई के खिलाफ अबूधाबी में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए थे।

Highest team score after first six overs in IPL:

105/0 – KKR vs RCB, Bangalore, 2017
100/2 – CSK vs PBKS, Mumbai, 2014
90/0 – CSK vs MI, Mumbai, 2015
87/2 – KTK vs RR, Indore, 2011
86/1 – PBKS vs SRH, Hyderabad, 2014
85/1 – RR vs SRH, Hyderabad, today

Highest Powerplay scores for Royals in IPL

85/1 vs SRH Hyderabad 2023
81/1 vs CSK Abu Dhabi 2020
73/1 vs Deccan Hyderabad 2008
70/0 vs PBKS Jaipur 2010

50+ runs in Powerplay most times by a batter in IPL

6 David Warner
3 Chris Gayle & Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन, फजलहक फारूकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *