CRICKET

140 किलो वजनी खिलाड़ी, टी20 में 22 छक्के लगाकर ठोके थे 205 रन, भारत के खिलाफ दिखाएगा दम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ 12 जुलाई से होने वाला है. इसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी है. 13 सदस्यीय टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट को मिली है. टीम में 18 महीने बाद 140 किलो के वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को जगह मिली है. उन्होने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था.पहला टेस्ट डोमिनिका में होना है.

दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर हैं Rahkeem Cornwall

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में शामिल किए गए रहकीम कॉर्निवाल दुनिया के सबसे भारी भरकम क्रिकेट माने जाते हैं. 6 फीट 6 इंच लम्बे रहकीम का वजन 140 किलोग्राम है. रहकीम अपने भारी वजन के बावजूद एक शानदार ऑलरांउडर में गिने जाते हैं. उन्होने पिछले ही दिनों एक घरेलू टी20 मैच में दोहरा शतक लगाया था. इस मैच में उन्होने 205 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इस पारी में रहकीम ने 17 चौके और 22 छक्के जड़े थे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप का आगाज़

2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और वेस्टइंडीज की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज भी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच होगा. वहीं टी20 सीरीज के मुकाबले 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेले जाने हैं. सीरीज के अंतिम 2 मैच अमेरिका में होने हैं. टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है.

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन. रिजर्व: टेविन इम्लेक और अकीम जॉर्डन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *