13 छक्के 10 चौके, यूसुफ-युवराज ने तूफान में उड़े अंग्रेज, सचिन बने जीत के हीरो, इंडिया लीजेंड्स 40 रन से जीता
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के 14वे मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीडजेंड्स को 40 रनों से हरा दिया. देहरादून में खेले गए इस मौच को बारिश के चलते 15 ओवर का करना पड़ा. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड लीजेंड्स 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी.
सचिन खेली तूफानी पारी
इंडिया लीजेंड्स की जीत के हीरो टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होने आउट होने से पहले 20 गेंदो की अपनी पारी में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन ठोके. उन्होने पहले विकेट के लिए नमन ओझा के साथ 65 रन की साझेदारी की. ओझा ने 17 गेदों पर 20 रन बनाए.
यूसुफ-युवराज ने मचाया गदर
चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे यूसुफ पठान ने आतिशी बल्लेबाजी का नमूना दिखाया. उन्होने मात्र 11 गेदों पर 245 के स्ट्राइक रेट से 27 रन ठोके. इस दौरान उन्होने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. हांलकी दूसरी तरफ रैना केवल 12 रन ही बना सके.
पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 15 गेदों पर 31 रन की नाबाद विस्फोट पारी खेली. उनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 और इरफान पठान ने नाबाद 11 रन बनाए. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े. खास बात ये कि सभी सात बल्लेबाजों ने छक्के लगाए.
बड़ा पारी खेलने में नाकाम रहे इंग्लिश बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी. टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. फिल मस्टर्ड (29) और क्रिस ट्रेमलेट (24) ने टीम के सर्वाधिक स्कोरर रहे.
इंडिया लीजेड्स की तरफ से राजेश पवार ने 3 विकेट लिए. एक-एक सफलता स्टुअर्ट बिन्नी, प्रज्ञान ओझा और मनप्रीत सिंह गोनी को मिला.