Home SPORTS CRICKET 12 छक्के-21 चौके, तिहरे शतक से चूके केदार जाधव, WWWWW..लेकर युवराज ने मचाई तबाही, रियान पराग भी चमके

12 छक्के-21 चौके, तिहरे शतक से चूके केदार जाधव, WWWWW..लेकर युवराज ने मचाई तबाही, रियान पराग भी चमके

0
12 छक्के-21 चौके, तिहरे शतक से चूके केदार जाधव, WWWWW..लेकर युवराज ने मचाई तबाही, रियान पराग भी चमके

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट Ranji Trophy 2022-23 के चौथे राउंड के तीसरे दिन देश के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. चौथे राउंड के तीसरे दिन ही कई मैचों के रिजल्ट सामने आ गया. महाराष्ट्र के लिए केदार जाधव ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया. वहीं आवेश खान. रियान पराग और जयदेव ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

सौराष्ट्र बनाम दिल्ली

मैच में सौराष्ट्र ने दिल्ली को एक पारी और 214 रनों से हराया. मैच में सौराष्ट्र ने 574/8 का स्कोर बनाकर पहली पारी में 441 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 227 रनों पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में सौराष्ट्र के युवराजसिंह ने सबसे अधिक 5 विकेट अर्जित किये.

असम बनाम महाराष्ट्र

मैच में असम के पहली पारी के 274 के जवाब में महाराष्ट्र ने पहली इनिंग में 594/9 का स्कोर बनाया. महाराष्ट्र की तरफ से केदार जाधव ने 12 छक्के जड़ते हुए 283 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जाधव तिहरे शतक से चूक गए. रियान ने चार विकेट हासिल किये. तीसरे दिन दूसरी पारी में असम ने 65/0 का स्कोर बना लिया था.

रेलवे बनाम जम्मू कश्मीर

मैच में रेलवे ने जम्मू और कश्मीर को एक पारी और 73 रनों से पराजित किया. पहली पारी में 266 रनों से पिछड़ने के बाद जम्मू और कश्मीर की टीम दूसरी पारी में फॉलोऑन करते हुए 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. रेलवे के गेंदबाज आकाश पांडे ने मैच में 10 विकेट अर्जित किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here