CRICKET

103 रन जड़ हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, बने टीम इंडिया के सिक्सर किंग, तोड़ा सहवाग-गावस्कर का रिकॉर्ड

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन रोहित-जायसवाल के शतकों की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। पहले दिन विंडीज के 150 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 रन बना लिए हैं| टीम इंडिया के पास अब पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढत हो गई है।

पहला सत्र West Indies vs India, 1st Test

मैच (West Indies vs India, 1st Test) के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 80/0 से आगे खेलना शुरू किया| मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने रोहित और जायसवाल के दम पर 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाये। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक लगाया|

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। पहले विकेट के लिए जायसवाल और रोहित के मध्य शतकीय साझेदारी हुई| वेस्टइंडीज में 2006 के बाद पहली बार भारतीय ओपनरों ने 100 रनों की साझेदारी करने का कारनामा किया। वर्ष 2006 में सहवाग और वसीम जाफर की सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड बनाया था। पहले दिन लंच के समय तक टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 68 और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरा सत्र West Indies vs India, 1st Test

दूसरे दिन लंच के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त हासिल की| उसके बाद रोहित शर्मा एवं यशस्वी जायसवाल ने संभलकर और परिपक्वता दिखाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। युवा बल्लेबाज और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक पूरा किया| डेब्यू में शतक जड़ने वाले जायसवाल 17वें भारतीय बल्लेबाज बने|

आपको बता दें डेब्यू में शतक जड़ने वाले जायसवाल सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपनी पारी को आगे बढाते हुए अपना 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने एक ही पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

हालाँकि शतक के बाद 229 के स्कोर पर कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 103 रन बनाकर एलिक अथानाज़े की गेंद पर आउट हो गये। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी रोहित और जायसवाल की जोड़ी ने बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल फ्लॉप रहे और 240 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। चाय के समय यशस्वी जायसवाल 116 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में भारत ने लंच से चाय के मध्य 26 ओवर में दो विकेट खोकर 99 रन जोड़े।

तीसरा सत्र West Indies vs India, 1st Test

चाय के बाद भारतीय टीम ने संयम से खेलते हुए 250 का आंकड़ा पार किया और विंडीज टीम पर बढ़त 100 रन के पार गई। हालाँकि तीसरे सत्र में भारत ने काफी रक्षात्मक बल्लेबाजी की और 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के सिर्फ 67 रन बनाये। स्टंप्स से पहले भारत ने 300 का आंकड़ा भी पार किया|

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय यशस्वी जायसवाल 143 एवं विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 72 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। मैच (West Indies vs India, 1st Test) विंडीज टीम पर पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की बढ़त 162 रनों की हो गई है।

वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं विदेशी जमीन पर सभी फॉर्मेट में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। रोहित का ये विदेशी सरजमी पर 16वां शतक है। हिटमैन रोहित ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोडकर सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *