100 गेंद के मैच में हारिस रऊफ ने मचाई तबाही, शाहीन अफरीदी ने रनों को तरसाया, आखिरी गेंद पर हारी टीम
The Hundred Mens Competition 2023: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Mens Competition 2023) में 5वें मुकाबले में वेल्श फॉयर को साउथ ब्राइव ने शिकस्त दी| Southern Brave और Welsh Fire के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने साउथ ब्राइव की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। क्रिस जॉर्डन की पारी की बदौलत टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की।
मैच (Southern Brave vs Welsh Fire, 5th Match) में साउथ ब्राइव (Southern Brave) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Welsh Fire की शुरुआत ठीक नहीं रही और Welsh Fire की टीम 145 रन ही बना सकी। वहीँ पहले खेलते हुए साऊथ ब्राइव की टीम एक वक्त 56 रनों पर 6 विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ी थी।
लेकिन क्रिस जॉर्डन में मैदान पर आते ही बल्ले से हाहाकार मचा दिया। जॉर्डन ने 32 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने अपनी पारी में 7 जबरदस्त छक्के और 3 शानदार चौके लगाए। जिससे उनकी पहले खेलते हुए सम्मानजनक स्कोर बनाने के बाद जीत हासिल करने में सफल रही।
Southern Brave ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर फॉयर इ टीम हार गयी। Haris Rauf ने वेल्श फॉयर की तरफ से 20 गेंद पर27 रन देकर तीन विकेट जबकि अफरीदी ने 20 गेंद पर 15 रन देकर एक विकेट लिया|