Home SPORTS CRICKET 100वें टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, जानें रोहित-कोहली का स्थान

100वें टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, जानें रोहित-कोहली का स्थान

0
100वें टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, जानें रोहित-कोहली का स्थान

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए एक खास उपलब्धि अपने कर की. वह टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच पूरे करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के 14वे बल्लेबाज बन गए हैं.

T20 World Cup 2021, India vs Pakistan: Virat Kohli's innings draws Sunil  Gavaskar's acclaim

हांलकी, इस मैच में भी विराट कोहली अपनी खोई ही फॉर्म वापस नहीं तलाश पाये. वह 34 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होने 100वे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जरूर कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.

India vs Pakistan: Virat Kohli impresses with captain's knock, registers  49th fifty on tough Dubai track | Cricket - Hindustan Times

100 मैच को वैसे तो हर बल्लेबाज खास बनाना चाहता है लेकिन ऐसा मौका बहुत कम ही बल्लेबाजों के मिल पाता है. करियर के 100वे टी20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. उन्होने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100 मैच खेला था. इस मैच में उन्होने 43 गेंदों पर 85 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

T20 World Cup, IND vs NAM: Rohit Sharma Joins Virat Kohli, Martin Guptill  In Elite List | Cricket News

रोहित के अलावा 100वे मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं जिन्होने 2020 में भारत के खिलाफ 53 रन बनाए थे. विराट कोहली और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 35 रन का स्कोर बनाया है.

यहां देखे सभी बल्लेबाजों की लिस्ट-
रोहित शर्मा 85 (43), बांग्लादेश 2019
रॉस टेलर 53 (47), भारत 2020
मार्टिन गुप्टिल 35 (27), बांग्लादेश 2021
विराट कोहली 35 (34), पाकिस्तान 2022
पॉल स्टर्लिंग 34 (27), जर्मनी 2022
मुश्फिकुर रहीम 30 (25), अफगानिस्तान 2022
केविन ओब्रायन 25 (32), जिम्बाब्वे 2022
मोहम्मद हफीज़ 13 (11), साउथ अफ्रीका 2021
शोएब मलिक 13 (16), ऑस्ट्रेलिया 2018
कीरेन पोलार्ड 3* (3), भारत 2022
जार्ज डॉकवेल 3 (4), साउथ अफ्रीका 2022
महमदुल्लाह 3 (7), न्यूजीलैंड 2021
इयान मॉर्गन DNB
डेविड मिलर DNB

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here