10 छक्के-27 चौके, करुणारत्ने-बाबर आजम ने मचाई तबाही, गुरबाज ने 21 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत, नवाज भी चमके
Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2023) में खेले गए 13वें मुकाबले (Colombo Strikers vs Jaffna Kings, 13th Match) में कोलोंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) को जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को जाफना किंग्स ने महज 4 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही कर लिया। जाफना किंग्स के युवा स्पिनर डूनिथ वेलालगे को मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
Colombo Strikers vs Jaffna Kings, 13th Match
मुकाबले में टॉस जीतकर कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसल किया| समाली बल्लेबाज पथुम निशंका और बाबर आजम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी| दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले 7 ओवर में 57 रन की साझेदारी की। ओपनर पथुम निशंका 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक जमाने वाले बाबर आजम ने 21 गेंदों पर धीमी बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाये। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये लहिरू उडारा ने भी 29 रनों का योगदान दिया|
निचले क्रम में पाक ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज 27 और चमिका करुनारत्ने ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। कोलोंबो ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये| नियमित अन्तराल पर विकेट खोने के बावजूद कोलंबो ने जाफना के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जाफना किंग्स के लिए डूनिथ वेलालगे और दिलशान मदुशंका ने 2-2 विकेट लिए वेलालगे ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 58 रनों की तूफानी साझेदारी की। अफगानी सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 39 रन बनाये| वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मदुश्का ने 46 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में चरिथ असलंका ने 12, थिसारा परेरा ने 17 और ताऊदी हृदोय ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली| बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 33 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।