1-1 रन को तरसे बल्लेबाज, कोहली-राहुल ने मचाया कोहराम, AUS के जबड़े से छीनी जीत, पाक को मिली खुशखबरी
ICC Cricket World Cup 2023: चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गये आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पांचवें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 विकेट से पराजित किया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। मुकाबले (India vs Australia, 5th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई|
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने 42वें ओवर में चार विकेट खोकर टार्गेट अर्जित कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने 97 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली| लोकेश राहुल को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया| वहीं विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी रोहित के बाद शून्य पर ही आउट हो गये। टीम इंडिया ने 2 रन पर तीन विकेट खो दिए| इसके बाद विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान अपने कंधो पर ली| दोनों ने शतकीय साझेदारी कर मैच को टीम के नाम कर दिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। तीसरे ओवर में 5 के स्कोर पर मिचेल मार्श खाता खोले बिना आउट हो गये। यहाँ से स्टीव स्मिथ (71 गेंद 46) ने डेविड वॉर्नर (52 गेंद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला| हालांकि 74 के स्कोर पर वॉर्नर के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टी बिखर गयी| आखिर में मिचेल स्टार्क ने 35 गेंदों में 28 रनों की बढ़िया पारी खेली| टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 28 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट जबकि सिराज ने एक विकेट लिया।