Home SPORTS CRICKET 1 गेंद 1 रन और एक विकेट… रोमांच की हद पार, RCB ने छोड़ा मांकडिंग का मौका, LSG पलटी बाज़ी

1 गेंद 1 रन और एक विकेट… रोमांच की हद पार, RCB ने छोड़ा मांकडिंग का मौका, LSG पलटी बाज़ी

0
1 गेंद 1 रन और एक विकेट… रोमांच की हद पार, RCB ने छोड़ा मांकडिंग का मौका, LSG पलटी बाज़ी

सासें रोक देने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया. पल-पल बदलते मुकाबले में रवि बिश्नोई और आवेश खान की जोड़ी ने एक रन चुराते हुए लखनऊ की शाही जीत पर मुहर लगाई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ ने 9 विकेट खोकर अतिम गेंद पर लक्ष्य प्राप्त किया.

अंतिम ओवर में रोमांच की हद पार

लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले में वो सब घटा, जो एक टी-20 मैच में क्रिकेट फैन्स की चाहत रहती है. आखिरी ओवर में भी जमकर ड्रामा देखने को मिला और मैच का फैसला लास्ट बॉल पर जाकर हुआ. आखिरी ओवर में हर्षल पटेल द्वारा की गई एक चूक आरसीबी को भारी पड़ गई. आइए आपको बताते हैं क्या रहा इस रोमांचक मुकाबला का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट.

मांकडिंग करने से चूके हर्षल

मैच की आखिरी गेंद डालने के लिए हर्षल पटेल ने दौड़ लगाना शुरू किया. लखनऊ को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की दरकार थी और विकेट भी एक ही बचा हुआ था. हर्षल गेंद आगे लेकर बढ़े ही थे कि उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइकर पर खड़े रवि बिश्नोई क्रीज से बाहर निकल रहे हैं. हर्षल ने उनको मांकडिंग करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद स्टंप पर नहीं लगी.

हर्षल थोड़ा आगे बढ़े और उन्होंने उसके बाद बॉल को डायरेक्ट स्टंप पर मार दिया. बिश्नोई तब भी क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके थे. हालांकि, हर्षल नियमों के अनुसार गेंदबाजी करते वक्त उस पॉइंट से आगे निकल गए थे, जहां से वह रनअप के दौरान रनआउट कर सकते थे. इसके चलते रवि बिश्नोई को नॉटआउट करार दिया गया और लखनऊ की टीम बाजी मारने में सफल रही. हर्षल अगर पहले प्रयास में ही बॉल को स्टंप पर मारने में सफल रहते, तो जीत आरसीबी की होती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here