1 गेंद पर 18 रन लुटाने वाले गेंदबाजी वापसी, टी 20 में 4 ओवर में खर्चे 9 रन, WWW.. लेकर टीम की दिलाई जीत
Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League 2023) में रविवार को कुल मिलाकर दो मैचों का आयोजन किया गया। पहले मैच में सालेम स्पार्टंस ने Ba11sy त्रिची को 5 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अपने होम ग्राउंड पर में सियाचिम मदुरई पैंथर्स को 7 विकेटों से पराजित किया।
Salem Spartans vs Ba11sy Trichy, 7th Match
मैच (Salem Spartans vs Ba11sy Trichy, 7th Match) में Ba11sy त्रिची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और महज एक रन के स्कोर पर ही जफ़र जमाल (0 रन) पवेलियन लौट गये। इसके बाद 9 के स्कोर पर कप्तान गंगा श्रीधर पवेलियन चलते बने। टीम के कप्तान ने सिर्फ 6 रन का योगदान दिया।
देखते-देखते 56 रन तक 4 विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में थी। मिडिल ऑर्डर में मनी भारती ने 33 गेंद पर 40 और डैरिल फरारियो ने 16 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सालेम स्पार्टंस के कप्तान और पपिछले मैच में एक गेंद पर 18 रन लुटाने वाले अभिषेक तंवर ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जवाब में ल्स्खा का पीछा करने उतरी स्पार्टंस के लिए कौशिक गांधी ने 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 32 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा अमित सात्विक ने भी 21 गेंद पर 22 रन बनाए। टीम ने 143-5 (15.2 Ov) में लक्ष्य हासिल कर लिया|
डिंडगुल (NPR College Ground, Dindigul) स्टेडियम में खेले गये दूसरे मुकाबले में सियाचिम मदुरई पैंथर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सिर्फ 123 रन ही बना सकी। जगदीशन कौशिक ने टीम (Siechem Madurai Panthers) के लिए सबसे ज्यादा तीन छक्के जड़ते हुए 34 गेंद पर 45 रन बनाए।
डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से सरवना कुमार ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। वहीं सुबोध भाटी ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। अश्विन ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया|
4 sixes! Baba Indrajith finished things off in a hurry for Dindigul Dragons!#TNPLonFanCode pic.twitter.com/Q4Qf6UJ6wS
— FanCode (@FanCode) June 18, 2023
डिंडीगुल ड्रैगन्स ने Siechem Madurai Panthers के द्वारा दिए गये टार्गेट को 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। Dindigul Dragons की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने 48 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 78 और आदित्य गणेश 22 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन सुंदर के एक ओवर में 26 रन पड़े|