CRICKET

हिटमैन रोहित ने शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़ा गेल-स्मिथ व सहवाग का रिकॉर्ड, 5 रिकॉर्ड में बने नंबर 1, टूटा 144 साल का मिथक

Australia tour of India, 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट में शानदार शतक के साथ आगाज किया है। नागपुर टेस्ट में जहां पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 177 रनों पर ढेर हो गई थी।

वहीं जवाब में टीम इंडिया ने रोहित की शतकीय पारी से मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। India vs Australia, 1st Test में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया| हिटमैन रोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ दिए।

इस शतकीय पारी के साथ हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं भारतीय कप्तान ने वो भी कर दिखाया जो इससे पहले भारत के लिए कोई भी कप्तान नहीं कर सका।

दरअसल रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में जरूर यह 9वां शतक ही है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनके करियर की 43वीं सेंचुरी हो गई है। इस मामले में रोहित ने अब 42 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले स्टीव स्मिथ समेत क्रिस गेल और सनत जयसूर्या जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय कप्तान के नाम वनडे में भी 30 शतक दर्ज हैं और सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली के बाद वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा का यह पहला शतक है।

वहीं वह बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने। उनसे पहले विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया।

रोहित ने बनाये ये धांसू रिकार्ड्स

Fastest to reach 1000 Test runs at Home by Indian Openers (बतौर ओपनर सबसे तेज एक हजार रन)
17 Inngs – Rohit Sharma*
17 Inngs – Navjot Sidhu
18 Inngs – Murali Vijay
19 Inngs – Virender Sehwag

Most 50+ Scores by Indian Opener (बतौर ओपनर सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर)
120 – Sachin Tendulkar
101 – Rohit Sharma*
101 – Virender Sehwag
101 – Sunil Gavaskar

Rohit Completed 250 Sixes in India (250 छक्के भारत में लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा)
In India, 1st to Hit
50 Sixes – Kapil Dev
100 Sixes – Sachin Tendulkar
150 Sixes – MS Dhoni
200 Sixes – Rohit Sharma
250 Sixes – Rohit Sharma*

100s in all formats (क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले कप्तान)
As a Player ✅
As a Captain ✅
Rohit Sharma ~ Only Cricketer to Achieve this both!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *