CRICKET

‘हिटमैन’ रोहित ने रचा इतिहास, 6,6,6 लगाकर तोड़ा अफरीदी बड़ा कीर्तिमान, टूट गए कई धांसू रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच अमेरीका के फ्लोरिडा में खेला जा रहा है. जहां वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस बीच एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली जिसमें उन्होने 3 छक्के लगाए. जिसके साथ ही उन्होने शाहिद अफरीदी के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Image

रोहित ने तोड़ा अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में 33 रन की पारी खेली. उन्होने अकील हुसैन की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी पारी में 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. जिसके साथ ही उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Image

रोहित शर्मा ओवर ऑल 410 इंटरनेशनल मैच में 477 छक्के लगा चुके हैं. वहीं अफरीदी ने 525 मैचों में 476 छक्के लगाए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं जिन्होने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं.

16 हज़ारी बने रोहित
रोहित शर्मा ने 33 रन की अहम पारी खेलकर एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में 16 हज़ार रन पूरे कर लिए है. वह 410 मैचों में 43.37 की औसत से पूरे 16 हज़ार रन बना चुके हैं. रोहित ऐसा करने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ही ऐसा कर पायें हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय-
सचिन तेंदुलकर (34,357)
राहुल द्रविड़ (24,208)
विराट कोहली (23,726)
सौरव गांगुली (18,575)
एमएस धोनी (17,266)
वीरेंद्र सहवाग (17,253)
रोहित शर्मा (16,000)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के-
553 छक्के, क्रिस गेल
477 छक्के, रोहित शर्मा
476 छक्के, शाहिद अफरीदी
398 छक्के, ब्रैडन मैकुलम
379 छक्के, मार्टिन गुप्टिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *