हार्दिक पांड्या पर BCCI ने की पैसों की बारिश, राशिद खान-गिल हुए मालामाल, सैमसन ले उड़े 1 शॉट के 1 लाख रूपये
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, 48th Match: आईपीएल (IPL 2023) में 5 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच टूर्नामेंट का 48वां मैच खेला गया। मेजबान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया|
हालांकि कप्तान सैमसन का निर्णय गलत साबित रहा। गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 118 रनों पर समेट दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, 48th Match
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की अच्छी शुरुआत रही| पहले 5 ओवर मे जोस बटलर का विकेट गंवाने के बाद टीम ने 47 रन बना लिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। जायसवाल के आउट होते ही विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हो गया|
एक छोर पर संजू सैमसन ने 30 रनों की अहम पारी खेली लेकिन मध्यक्रम में देवदत्त पडीक्कल ने 12 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 2 रन, शिमरन हेटमायर ने 7 रन और ध्रुव जुरेल ने कुल 9 रनों का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में कुल 14 रन दिए और 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में 119 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरे गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 36 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने| इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान हार्दिक पांड्या ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने एडम जाम्पा के एक ही ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया।
ऋद्धिमान साहा ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली तो हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर तीन छक्के और चौका जड़ते हुए ताबड़तोड़ 39 रन बनाये। मुकाबले में जीत के साथ गुजरात टाइटन्स की टीम अंक तालिका में 7 जीत से 14 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार मिली है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है।
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Post-Match Presentation
Player Of The Match: राशिद खान, Rashid Khan (GT) – 3 for 14 in 4 overs
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: हार्दिक पांड्या, Hardik Pandya (GT) – Strike Rate of 260
Dream11 Gamechanger Of The Match: राशिद खान, Rashid Khan (GT) – 119 fantasy points
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: हार्दिक पांड्या, Hardik Pandya (GT) – 28 MVA points
RuPay On-The-Go 4s: शुभमन गिल, Shubman Gill (GT) – 6 Fours
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: संजू सैमसन, Sanju Samson (RR) – 95 metres
Herbalife Active Catch Of The Match: हार्दिक पांड्या, Hardik Pandya (GT) – Catch to dismiss Sanju Samson (RR)