CRICKET

हारा इंग्लैंड रोया पाकिस्तान, श्रीलंका की जीत ने Point table में किया उलटफेर, पाक को बड़ा नुकसान

ENGvsSL: विश्वकप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका ने मौजूदा वर्ल्ड चैंम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओर में 156 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के साथ ही इंग्ंलैड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे अब लगभग खत्म हो गई हैं.

163 रन पर सिमटी इंग्लैंड

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए.

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि कसुन रजिथा और एंजलो मैथ्यूज को 2-2 विकेट मिले. एक सफलता महीश तीक्षणा के हिस्से आई, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ.

Image

157 रन का आसान टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड जैसी शुरुआत की. टीम ने 10 ओवर के खेल में 2 विकेट पर 56 रन बनाए. इंग्लैंड ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 59 रन बनाए थे.

श्रीलंकाई टीम ने ओपनर कुसल परेरा का विकेट जल्दी गंवाया. परेरा 9 के टीम स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद निसांका और समारा विक्रमा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. निसांका ने 83 गेंदों पर 77 रन बनाए. इसके अलावा समराविक्रमा ने 65 रन की उपयोगी पारी खेली.

Point Table में बड़ा बदलाव

Image

श्रीलंकाई टीम ने जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. वह 5 मैचों में 2 जीत के साथ प्वाइंटटेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. उसने पाकिस्तान को अब छठे पायदान पर धकेल दिया है. वहीं इंग्लैड की टीम नौवें स्थान पर आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *