हंगामे के बाद पाक बोर्ड ने बढ़ाई क्रिकेटर्स की सैलरी, भारतीय क्रिकेटर्स से फिर भी कोसों पीछे, देखें अंतर
एशिया कप की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. क्रिकेट फैन्स भारत-पाक मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालाँकि एशिया कप से पहले पाक क्रिकेटर्स ने बोर्ड को एक झटका दिया. पाक क्रिकेटर्स अपनी सैलरी को लेकर संतुष्ट नहीं है. पाक के कप्तान बाबर आजम, अफरीदी और रिजवान अपनी सैलरी को लेकर नाखुश हैं.
पाक क्रिकेटर्स ने 1 जुलाई से लागू हुए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन जरूर कर दिए हैं. लेकिन वे पीसीबी के रवैये से खुश नहीं हैं. पाक क्रिकेटर्स उसमें बदलाव करने की मांग का रहे है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों के सालाना करार की रकम में इजाफा करने की घोषणा की.
पिछली बार के करार की तुलना में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अब 10 फीसदी ज्यादा इजाफे के साथ सैलरी मिलने वाली है. पाक क्रिकेटर्स को टेस्ट मैच खेलने के लिए 762,300 से 8,38,000 तक की रकम दी जाएगी. वहीं टी20 में अब एक मैच के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 3,72,075 रुपये दिए जाएंगे.
भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं PCB पाक क्रिकेटर्स को टेस्ट मैच की एवज में 8,38,530 PAK रुपये दिए जाते है. वहीं एक वनडे मैच के लिए PAK खिलाड़ियों को लगभग 5,15696 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं.
वहीं एक टी20 मैच के लिए पाकिस्तानी प्लेयर्स को पीसीबी 3,72075 पाकिस्तानी रुपये देती है. भारतीय क्रिकेटर्स को साल भर के लिए 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है. BCCI ए कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को रिटेंशन फीस 5 करोड़ रुपये दी जाती है.
वहीं बी कैटेगरी ममें शामिल खिलाड़ी 3 करोड़ रूपये की धनराशी दी जाती है. सी कैटेगरी में शामिल क्रिकेटर्स को 1 करोड़ की सैलरी मिलती है. टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को पाक क्रिकेटर्स के मुकाबले काफी अधिक सैलरी मिलती हैं.