स्टार्क के तूफान में उड़ी वर्ल्ड चैंम्पियन इंग्लैंड, स्मिथ शतक से चूके, आदिल का धमाल, टूटे कई सारे रिकॉर्ड
वनडे और टी20 की मौजूदा वर्ल्ड चैंम्पियन इंग्लैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से हरा दिया. इसके साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सिडनी में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लिश टीम 38.5 ओवर में 208 रन पर सिमट गई.
मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 280 रन बनाए. टीम की ओर से स्टीव स्मिथ (94) शतक जमाने से चूक गए, वहीं मार्नस लाबुशाने (58) और मिशेल मार्श (50) ने शानदार अर्धशतक जमाए. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 208 रन ही बनाए, जिसमें सैम बिलिंग्स (71) का योगदान सर्वाधिक रहा. मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा ने चार-चार विकेट लिए.
मैच में बने ये रिकॉर्ड
मैच के दौरान ही स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की 328वीं पारी में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया.
कंगारू बल्लेबाजों में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (27,368), स्टीव वॉ (18,496), एलन बॉर्डर (17,698), माइकल क्लार्क (17,112), डेविड वार्नर (16,612), मार्क वॉ (16,529), एडम गिलक्रिस्ट (15,437), और मैथ्यू हेडन (15,064) के हैं.
स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मैच में तीन विकेट विकेट हासिल किए. आदिल (169) ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाजों में पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) को पीछे छोड़ा.