“सॉरी भाई मुझे माफ़ कर देना”, 2 लाख रूपये मिलने के बाद यशस्वी ने सरेआम मांगी माफ़ी, ऋतू बोले- अगली बार….
Yashasvi Bhupendra Kumar Jaiswal’s Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गये जो टीम इंडिया के नाम रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। जायसवाल ने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जायसवाल ने ताबड़तोड़ पारी के दम पर T20I में बड़ा कारनामा कर दिया है।
ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए जायसवाल ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। जायसवाल ने टीम इंडिया को तेजतर्रार शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। लेकिन इसकी अगली गेंद पर ही वह आउट हो गए।
पवेलियन लौटने से पहले यशस्वी ने मैच में 25 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। इसी के साथ वह T20I के पावरप्ले में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल ने इस मामले में रोहित शर्मा, धवन और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित-राहुल दोनों बल्लेबाजों ने T20I के पावरप्ले में 50-50 रनों की पारियां खेली थीं।
जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ऋतुराज से मांगी माफ़ी
मैन ऑफ़ द मैच बनने के बाद जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बताया कि मैं (Yashasvi Jaiswal) हमेशा यही सोचता हूं कि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैं खुद को कैसे बेहतर बना सकता हूं| जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा कि अभी भी सीख रहा हूं| पिछले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ मेरी गलती के कारण रन आउट हो गए थे| मैं (Yashasvi Jaiswal) उनके पास गया और सॉरी कहा मैंने गलत कॉल कर दी थी|
ऋतू भाई ने कहा कि ये मेरी गलती थी| जायसवाल ने आगे कहा कि ऋतुराज काफी विनम्र खिलाड़ी हैं| उन्होंने मुझसे कहा था कि अगली बार जब हम रन लेंगे, तो गलती नहीं करेंगे| मैंने (Yashasvi Jaiswal) अपनी फिटनेस और शॉट्स पर भी काम कर रहा हूं| मुझे लगता है कि इस लेवल पर मानसिक चीजें अधिक महत्वपूर्ण हैं| हर दिन मैं बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं|
T20I के पावरप्ले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी:
53 रन- यशस्वी जयसवाल, 2023
50 रन- केएल राहुल, 2021
50* रन- रोहित शर्मा, 2020
48 रन- शिखर धवन, 2016
Most T20I M.O.M Awards for India at 21 age
2 – 𝗬 𝗝𝗮𝗶𝘀𝘄𝗮𝗹*
1 – Rohit Sharma
1 – Dinesh Karthik
1 – Axar Patel
1 – Ravi Bishnoi