सूर्याकुमार ने बताया जीत का फॉर्मूला, कैसे ऑस्ट्रेलिया को दी मात, ऐसे पलटी हारी हुई बाज़ी
India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें T20 मुकाबले में भी भारत ने कंगारू टीम को पटखनी दे दी ही. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा तो पहले ही जमा चुकी थी, लेकिन पांचवें मुकाबले में भी मात देकर ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा सीरीज हरा दिया है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दे दी है. मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने बताया कि उन्हें किस फॉर्मूला ने मैच जिताया है.
टीम इंडिया ने जीता हारा हुआ मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20 मैचों का पांचवां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 160 रन बनाया. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने सिर्फ 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली है, इसके बदौलत टीम का स्कोर 160 तक जा सका. एक पल के लिए लग रहा था की भारत मैच गंवा देगा, लेकिन भारतीय टीम ने किफायती गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया. मैच जीतने के बाद सूर्या ने बताया की वह हारा हुआ मैच कैसे जीत गए.
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने शुरू से ही सभी खिलाड़ियों को बता दिया की निडर होकर खेलना है. मैच का अंजाम जो भी हो, लेकिन हमें बस खेल को इंजॉय करना है. जब ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर तक बल्लेबाजी कर ली, तो सभी को ऐसा लगा की हम मैच हार जाएंगे, लेकिन मैंने सभी से कहा कि हम अभी भी गेम में बने हुए हैं, बस मैच को एंजॉय करो. सूर्या ने कहा कि वैसे तो चिन्नास्वामी में 200 चेज करना आसान है, लेकिन आज 161 का टारगेट ही ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल रही और हम मैच जीत गए.