सूर्यकुमार की टीम में वापसी, सरफराज खान के भाई मुशीर खान का टीम में चयन, अजिंक्य रहाणे बने कप्तान
आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन (Ranji Trophy) के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन (Ranji Trophy) के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन (Ranji Trophy) के लिए मुंबई टीम में जगह मिली है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया है| हालांकि सूर्यकुमार यादव दूसरे मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टार हिटर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्यकुमार यादव ने कई जबरदस्त पारियां टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं। सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे| हालांकि बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें ब्रेक दिया गया है। बांग्लादेश दौरे पर मिले ब्रेक के बाद सूर्यकुमार यादव ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का निर्णय लिया है।
मुंबई टीम की अगर बात करें तो इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान और तुषार देषपांडे जैसे प्लेयर टीम का हिस्सा हैं। सरफराज खान के भाई मुशीर खान को भी टीम में जगह दी गयी है। रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की पूरी टीम इस प्रकार है।
रणजी ट्रॉफी सीजन (Ranji Trophy) के लिए मुंबई की टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुशीर खान, अरमान जाफर, सरफराज खान, मोहित अवस्थी, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, सिद्धार्थ राउत, सुवेद पारकर, हार्दिक तमोर, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, रॉयस्तान डायस, सूर्यांश शेडगे , शशांक अतरदे।