साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पूरी तरह बदल गई ODI टीम, कप्तान भी बदला
India vs South Africa Series, Team Announcement: भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन-तीन वनडे व टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसके लिए अब भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया की तीन अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करेंगे. वनडे, टी20 व टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.
वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.