सचिन के शतक पर भारी पड़ा अजिंक्य रहाणे का छक्कों का तूफ़ान, नितीश राणा ने जमींदोज की धवन की पारी
Vijay Hazare Trophy 2023: भारत में खेली जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) का दूसरा राउंड 25 नवंबर को खेला गया. दूसरे दिन तीन मुकाबलों में बारिश के कारण पूरा खेल नहीं हुआ और VJD नियम से मैचों के नतीजे सामने आये. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-
Himachal Pradesh vs Uttar Pradesh, Round 2
हिमचाल की टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए 276 रन बनाये. हिमाचल की तरफ से ऋषि धवन ने 48 रन और चोपड़ा ने 61 रन बनाये. जवाब में यूपी की टीम ने 37 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम के लिए नितीश राणा ने 20 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. वहीं प्रियम गर्ग ने 74 रन बनाये.
Kerala vs Mumbai, Round 2, Group A
मुकाबले में मुंबई ने VJD नियम से 8 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 49.1 ओवर में सचिन बेबी के शतक (104 रन) की मदद से 231 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने 24.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 160 रन बना लिए थे लेकिन बारिश की वजह से खेल पूरा नहीं हुआ. रहाणे ने 20 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 34 रन बनाये.
Bihar vs Haryana, Round 2, Group C
मैच में पहले खेलते हुए बिहार 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 113 के लक्ष्य को हरियाणा ने बिना विकेट गंवाए 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. हरियाणा की तरफ से युवराज सिंह ने नाबाद 50 रन जबकि अंकित कुमार ने 61 रन बनाये.