CRICKET

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, तोड़ा शमी-बुमराह व स्टेन का रिकॉर्ड, पाक की जीत से पॉइंट टेबल में उलटफेर

सिडनी में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) में पाकिस्तान ने 33 रन से जीत दर्ज की है. बारिश के कारण संशोधित 142 के नए लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवरों में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी.

मैच (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) में अफ्रीका को 33 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) रुकने के समय 186 रनों का पीछा कर रहे दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवर में चार विकेट पर 64 रन बनाए थे.

इसी स्कोर पर बारिश आयी, तो यहां से उसे 142 का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (0) और रीले रोसोव (7) सस्ते में आउट हो गए. स्पिनर शादाब खान ने बवुमा (36) और मार्करम (20) को एक ही ओवर में चलता किया. इसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से एकदम ड्राइविंग सीट पर आ गया.

मैच (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) में बारिश के ब्रेक के बाद उसे 30 गेंदों पर जो 73 रन बनाने थे. रन औसत के दबाव में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे. जवाब में पूरी अफ़्रीकी पारी 14 ओवरों में 9 विकेट पर 108 रन पर खत्म हुई.

मैच (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान औऱ इफ्तिखार अहमद ने खतरनाक बल्लेबाजी की.

Imageपाक के  दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 185 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. शादाब ने 22 गेंद पर 52 रन बनाए तो वहीं इफ्तिखार 51 रन की पारी खेली. दोनों की आतिशी पारी के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बना पाने में सफल रहे.

साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा 4 विकटे लिए. Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2 मैच में शाहीन अफरीदी ने टी 20 क्रिकेट में अपने 50 विकेट पपुरे किये. सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में शाहीन ने बुमराह (41 मैच) को पीछे छोड़ा. वहीं वर्ल्डकप 2022 में पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में शमी को पीछे छोड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *