CRICKET

शाहीन अफरीदी के तूफ़ान में उड़ा लंका, मैथ्यूज-डी सिल्वा ने तोड़ा पाक का सपना, नसीम शाह की घातक गेंदबाजी

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल (Galle International Stadium, Galle) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) के पहले दिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने श्रीलंका टीम आर अपना दबदबा बना लिया है|

हालाँकि पाक के द्वारा दिए गये शुरुआती झटकों से उभरते हुए श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket Team) बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी की। हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और 65.4 का ही मुकाबला हो पाया। पहले दिन श्रीलंका ने स्टंप्स तक 242/6 का स्कोर खड़ा कर लिया है। श्रीलंका टीम के अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुनारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का केवल 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर सरफराज को कैच दे बैठे।

उसके बाद कुसल मेंडिस भी 12 रन बना पाए और अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज को कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान करुनारत्ने ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 31 रन जरुर जोड़े| 29 के निजी स्कोर पर Dimuth Karunaratne भी शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

कप्तान के आउट होने के कुछ समय बाद नसीम शाह की गेंद पर दिनेश चंडीमल 1 रन बनाकर आउट हो गए| इस प्रकार श्रीलंका ने पाक की तेज गेंदआजी के समक्ष शुरुआत के 4 विकेट महज 54 रनों पर खो दिए।

श्रीलंका की टीम शुरूआती झटकों के बाद मुसीबत में आ गयी| हालांकि ऐसी खतरनाक और नाजुक स्थिति में अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के संग मिलकर 131 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज (Angelo Mathews) 64 रनों की अहम पारी खेलकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) अपना अर्धशतक पूरा कर बड़ी पारी की तरफ बढ़ते रहे।

धनंजय (Dhananjaya de Silva) और सदीरा समरविकरमा के बीच भी छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। सदीरा 36 रन बनाकर आगा सलमान की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान के अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट और नसीम शाह, अबरार अहमद व आघा सलमान ने 1-1 विकेट अर्जित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *