शाकिब अल हसन का डबल धमाका, 68 रन ठोक टी 20 में रचा इतिहास, बने दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज
दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने 35 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही विंडीज टीम ने सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है. हालांकि मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
शाकिब अल हसन ने टी 20 में रचा इतिहास
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे ऑलराउंडर बन गए हैं जिनके नाम 100 या उससे ज्यादा विकेट और 2000 रन दर्ज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में शाकिब ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली.
वहीं गेंदबाजी के दौरान शाकिब ने 1 विकेट लेने में सफलता अर्जित की. अबतक बांग्लादेश के शाकिब ने 98 टी-20 इंटरनेशनल में 2005 रन और कुल 120 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही करियर में उन्होंने 2000 रन के आंकड़े को पार किया.
वहीँ, शाकिब इसके अलावा बांग्लादेश के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन दर्ज है. शाकिब से पहले यह कारनामा बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने किया है.
ऐसा रहा दूसरा टी 20 मैच का हाल
सीरीज के दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) ने धमाका किया और 28 गेंद पर 6 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पॉवेल ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके जमाए.
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने सबसे अधिक रन बनाये. आपको बता दें कि सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.