शतक से चूके सूर्यकुमार यादव, रणजी में 16 गेंद पर ही कूटे 66 रन, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, रहाणे का धमाल
Ranji Trophy 2022-23 के दुसरे राउंड में Mumbai vs Hyderabad, Elite Group B मैच खेला जा रहा है. Mumbai vs Hyderabad, Elite Group B मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
हैदराबाद के आमंत्रित करने पर पहले खेलते हुए मुंबई की शुरुआत बेहतर रही. टीम को पृथ्वी शॉ (19 रन) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद सूर्या ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 153 रन की लाजवाब साझेदारी भी की. मुंबई ने 23 रन पर ही पृथ्वी शॉ के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.
इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 112.50 की रही. सूर्या और यशस्वी के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई की पारी संभली. सूर्यकुमार यादव ने 90 रन की धांसू पारी खेली. सूर्या ने घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का लगाया.
मुंबई ने ने तीसरे सेशन में 326 रन बना लिए थे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल 138 रन बनाकर नाबद थे. वहीं अजिंक्य रहाणे 73 रन बनाकर नाबाद थे. रहाणे धीरे-धीरे अपने शतक की तरफ अग्रसर हो रहे हैं.
मुंबई टीम- पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत, मोहित अवस्थी.
हैदराबाद- तन्मय अग्रवाल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, रोहित रायडू, तनय त्यागराजन, तेलुकुपल्ली रवि तेजा, मिकिल जायसवाल, प्रतीक रेड्डी (विकेटकीपर), राहुल बुद्धी, महरोत्रा शशांक, चिन्तला रक्षण रेड्डी, कार्तिकेय काक