CRICKET

शतकवीर बाबर आजम ने रचा इतिहास, 5 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1, रोहित-कोहली से निकले कोसों आगे

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला (Pakistan vs England, 1st Test) पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जा रहा है। Pakistan vs England, 1st Test मैच के तीसरे दिन अब्दुल्ला शफीक के बाद इमाम उल हक ने भी शतक जड़ पाकिस्तान के तीसरे दिन की शानदार शुरुआत की।

पाक की तरफ से इस दोहरी शतकीय साझेदारी को इंग्लैंड के विल जैक्स ने शफीक को आउट कर तोड़ा। इंग्लिश गेंदबाज जैक्स ने शफीक को 114 रन (13 चौके, 2 छक्के)के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मैच के तीसरे दिन 225 रन पर पहला झटका लगा।

इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका जैक लीच ने 245 के स्कोर पर इमाम उल हक को आउट करके दिया। सलामी बल्लेबाज इमाम ने 207 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 121 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड को तीसरी सफलता जैक लीच ने अजहर अली (27) को LBW आउट करके दिलाई।

लंच के बाद बाबर आजम और शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है, टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। मैच में बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया| चायकाल के समय तक बाबर आजम 132 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद थे| पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड के गेंदबाजी भी मैच (Pakistan vs England, 1st Test) में दूसरे दिन विकेट को तरसते रहे।

Imageमैच के तीसरे दिन मेजबानों की नजरें इंग्लैंड के स्कोर के नजदीक पहुंचने पर होगी। वहीं इंग्लैंड को अगर इस मैच में शिकंजा कसना है तो उन्हें आज ही पाकिस्तान को ढेर करना होगा। इंग्लैंड ने मैच (Pakistan vs England, 1st Test) के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 506 रन लगा दिए थे। किसी भी टीम द्वारा टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया गया ये सर्वाधिक स्कोर था।

मैच (Pakistan vs England, 1st Test) दूसरे दिन उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लिश टीम इस स्कोर को 700-800 के करीब ले जाएगी, मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। पाक नसीम शाह ने तीन तो जाहिद महमूद ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 657 रनों पर समेट दिया। Pakistan vs England, 1st Test में दूसरे दिन इंग्लैंड अपने स्कोर में 151 ही रन जोड़ पाई।

बाबर आजम ने रचा इतिहास

टेस्ट मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) ने 25 रन बनाते ही इस साल 2100 रन बना लिए। वह साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर आजम ने इस साल 45 पारियां खेली हैं। उनका औसत लगभग 52 का रहा है। पाकिस्तानी कप्तान ने इस साल 14 अर्धशतक और 6 शतक भी लगाए हैं। उनका हाई स्कोर 196 रन रहा है। दूसरे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के लिटन दास 1703 रन बना चुके हैं।

१- बाबर आजम ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में 1000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने।
२- बाबर आजम इस वर्ष अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने।

३- बाबर आजम इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
४- बाबर आजम इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने।
५- बाबर आजम खुद को कप्तानी (Most 100s as a Captain since Babar Azam’s Captaincy Debut) मिलने के बाद टेस्ट सबसे ज्यादा शतक (11 शतक) लागने वाले बल्लेबाज बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *