CRICKET

विराट कोहली का आखिरी वर्ल्डकप होगा ये ? क्रिस गेल ने दिया ऐसा जवाब सुनकर हो जायेंगे खुश

विराट कोहली ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने करीब 16 साल टीम इंडिया में पूरे कर लिए हैं. अपने दौर में उन्होंने ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की है. वनडे विश्व कप 2023 अक्टूबर में शुरू होना है. ऐसाे में कई फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या विराट का यह आखिरी विश्व कप होगा? वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब इसका जवाब दे दिया है. उन्होंने विराट कोहली के भविष्य पर खास जानकारी दी.

गेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा. अगर भारत इस साल भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है तो यह उनके लिए निराशा भरा होगा.” इंटरव्यू के दौरान गेल से पूछा गया कि क्या टीम इंडिया विराट कोहली के लिए इस साल विश्व कप जीतेगी जैसा कि उन्होंने साल 2011 में सचिन तेंदुलकर के लिए किया था.’

गेल ने इसका जवाब देते हुए कहा,’ मुझे नहीं लगता है कि यह वर्ल्ड कप विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. वह अब भी एक वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. मैं जानता हूं कि भारत ने लंबे समय से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है और वेस्टइंडीज की भी यही स्थिति है. हमने आखिरी बार 2016 में जीत हासिल की थी. ऐसे में टीम इंडिया दबाव में होगी क्योंकि इस बार वह घर पर वर्ल्ड कप खेलने जा रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *