वर्ल्डकप से पहले पाक टीम को बड़ा तोहफा, 17 साल बाद दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम, कार्यक्रम घोषित
पाकिस्तान में अब क्रिकेट वापस लौटने लगा है. अब एक और देश पाकिस्तान के क्रिकेट दौरे के लिए तैयार है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए तैयारी कर ली है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के पाक दौरे के कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया है. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है. ये दौरा 20 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होगा.
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर कराची और लाहौर में सात टी20 मैच खेले जाएंगे. कराची के नेशनल स्टेडियम में 20, 22, 23 और 25 सितंबर को टी20 मैचों का आयोजन होगा, जिसके बाद बाकी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. लाहौर में अंतिम तीन टी20 मैच 28 और 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को खेले जाएंगे.
🗓️ 𝐒𝐚𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬
📢 Great news for fans as Pakistan are set to host England after 17 years! 📢
Read more: https://t.co/iyz8N2ZEMu#PAKvENG pic.twitter.com/WX0RkoOwWx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 2, 2022
सात टी20 इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के पहले चरण का हिस्सा होंगे और वे दिसंबर में तीन टेस्ट के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया 2022 के बाद वापसी करेंगे. दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ टी20 सीरीज से पाकिस्तान का बंपर अंतरराष्ट्रीय सत्र शुरू होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर और दिसंबर के मैचों के बाद पाकिस्तान दो बार टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा.
The schedule is out for England's tour of Pakistan!
4 T20Is will be played in Karachi and 3 in Lahore, with all games starting at 7:30PM Pakistan time.#PAKvENG pic.twitter.com/vWP3Ug02K9
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) August 2, 2022
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा नियत समय पर की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पीसीबी निदेशक जाकिर खान ने कहा, “हम कराची और लाहौर में सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी की पुष्टि करते हैं, जो घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के व्यस्त और रोमांचक सत्र की शुरुआत करेगा.”
इंग्लैंड शीर्ष क्रम वाली टी20 टीमों में से एक है और उन्हें पाकिस्तान में आईसीसी टी20 विश्व कप की अगुवाई में सबसे छोटा प्रारूप खेलने से न केवल टीम प्रबंधन को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी, बल्कि दिसंबर की तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भी माहौल तैयार होगा.