वर्ल्डकप टीम में नहीं मिली जगह तो सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में बरसाई आग, 6 विकेट लेकर उमरान ने ठोकी ताल
भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को ज्यादा मौके न मिल रहें हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होने आग उगली गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है. उमरान ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.
शुक्रवार (14 अक्टूबर) को उमरान ने महाराष्ट्र के खिलाफ अक्टूबर मैच में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. इस मैच में उमरान ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बैटर के विकेट उड़ा दिए. उमरान सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 4 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट ले चुके हैं. जिसमें 4 विकेट उन्होने एक ही मैच में लिए.
View this post on Instagram
इस टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी भी किफायती रही है. अपने प्रदर्शन से उमरान ने टीम इंडिया में वापसी के लिए ताल ठोक दी है.
हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि उमरान का टी-20 वर्ल्ड कप में न चुना जाना उन्हें हैरान कर रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेट ली ने भी भारतीय मैनेजमेंट के फैसले पर हैरानी जताई थी. ब्रेट ली ने कहा कि जब आपके पास दुनिया की बेस्ट कार है तो फिर उसे गैरेज की शोभा क्यों बनाई जा रही है.