CRICKET

लेडी पोलार्ड ने हैट्रिक लेकर मचाई तबाही, 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रचा इतिहास, 34 गेंद खेल अकेले दिलाई जीत

Ireland Women tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया (Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia) में खेले गये तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से पराजित किया। आयरलैंड के विरुद्ध जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

हेली मैथ्यूज बनी प्लेयर ऑफ द मैच

टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में विंडीज टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया| हेली मैथ्यूज ने मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही हेली मैथ्यूज वेस्टइंडीज के लिए टी20 में हैड्रिक लेने वाली तीसरी महिला गेंदबाज बन गई हैं।

West Indies Women vs Ireland Women, 3rd T20I

मैच में विंडीज टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाने में सफलता अर्जित की। इसके बाद विंडीज की बल्लेबाजी के दौरान मैथ्यूज ने 34 गेंदों पर 08 चौके जड़ते हुए 48 रन की पारी खेली|

विंडीज कप्तान हेली मैथ्यूज ने गेंद के बाद बल्ले से धमाल मचाते हुए विंडीज टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड की पारी में 18वां ओवर करने आई हीली ने ओवर की तीसरी गेंद पर आयरिश बैटर रेबेका स्टोकेल को फ्लेचर के हाथों कराया| इसके आड़ चौथी गेंद पर अरलेने केली को क्लीन बोल्ड किया| अगली और पांचवीं गेंद पर अवा कैनिंग को भी बोल्ड कर हीली ने अपनी हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया।

हीली मैथ्यूज से पहले हैट्रिक लेने वाली विंडीज महिलाएं

वेस्टइंडीज के लिए टी20 में हीली मैथ्यूज से पहले अनीसा मोहम्मद और स्टेफनी टेलर हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुकी हैं। 4 विकेट लेने के बाद 48 रन बनाने वाली हीली मैथ्यूज को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 116 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। इस तरह मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। आयरिश पारी के दौरान विंडीज की ओर से हीली मैथ्यूज ने 4, चेरी अन फ्रेंजर ने 2 विकेट जबकि फ्लेचर और मुनीसार ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *