Home CRICKET रोहित-सचिन से लेकर सूर्या-कोहली तक, माँ की ममता में डूबे भारतीय क्रिकेटर्स,...

रोहित-सचिन से लेकर सूर्या-कोहली तक, माँ की ममता में डूबे भारतीय क्रिकेटर्स, मदर्स डे पर जश्न से लुटी महफ़िल

309
0

Mother’s Day 2023: आज यानि 14 मई 2023 को पूरी दुनिया मदर्स डे को त्यौहार की तरह मना रही है। हर कोई इस खास दिन अपनी माँ को गिफ्ट और मुबारकबाद दे रहे हैं| इस खास मौके पर एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक, हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

क्रिकेटर्स ने दी Mother’s Day 2023 की बधाई

मदर्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स विराट कोहली, रोहित, सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन और कई खिलाड़ियों ने अपनी मां को एक खास मैसेज समर्पित किया| भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स भी अपनी माँ को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं|

आपको बता दें हर किसी की जिंदगी में मां का महत्व काफी ज्यादा होता है, मां ही हमें जन्म देती है, हमारा ध्यान रखती है और एक अच्छा और सफल इंसान बनाने में मदद करती है। जिन्दगी की पहली गिनती माँ ही सिखाती है और हर मुश्किल परिस्थिति में हौसला बढाते हुए आगे बढाती है|

Mother’s Day 2023 कोहली ने जीता फैंस का दिल

मदर्स डे के खास मौके पर सभी क्रिकेटर्स ने अपनी मां को याद करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि किंग कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की मां और अपनी मां सरोज की तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है।

सचिन ने माँ को किया Mother’s Day विश

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के पैर छुते हुए नजर आ रहे है। सचिन ने कैप्शन में लिखा – आई की जगह कोई नहीं ले सकता है आई सिर्फ आई है…

https://twitter.com/babarazam258/status/1657721886883696641

वहीं सूर्यकुमार यादव, फिंच, बाबर आजम, रोहित व कई अन्य कई क्रिकेटर्स ने अपनी इस मौके पर बधाई दी और पोस्ट शेयर की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here