रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी पर गेल ने फेरा पानी, हरभजन की जादुई गेंदबाजी, कैलिस-परेरा ने खेली तूफानी पारी
Legends League Cricket 2023: भारत में खेली जा रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का दूसरा मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेला गया। मैच (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) मनिपाल टाइगर्स और गुजरात जायन्ट्स (MT vs GGT) के बीच टक्कर हुई| मुकाबले को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नेतृत्व वाली टीम मनिपाल ने मुकाबले को अपने नाम किया।
मैच (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 173/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायन्ट्स 163/9 का ही स्कोर बना सकी| आखिर में गुजरात की टीम ने मुकाबले (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) को 10 रनों से गंवा दिया।
Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match
लीग के दूसरे मैच में गुजरात जायन्ट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मनिपाल के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने टीम सधी हुई शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज वाल्टन 17 रन बनाकर रायड एमरित का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए हमिल्टन मस्काद्जा और उथप्पा ने 44 रन की साझेदारी की।
जिम्बाब्वे के मसकाद्जा ने 28 गेंदों पर तूफानी 37 रन की पारी खेली| सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी 23 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम के लडखडाने के बाद श्रीलंका के थिसारा परेरा ने 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इमरान खान ने 16 रनों का योगदान दिया| इस तरह से मनिपाल ने 173 स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। गुजरात के लिए रजत भाटिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
जवाब में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और जैक्स कैलिस ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 38 रन बनाकर इमरान खान के शिकार बने| इसके बाद रिचर्ड लेवी 5 रन और केविन ओब्रायन 9 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के लिए कप्तान पार्थिव ने कैलिस का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर 55 रन जोड़े| भारत के परविंदर अवाना ने एक ही ओवर में पहले कैलिस फिर चिराग खुराना को आउट कर मनिपाल की मैच में वापसी करवा दी।
19वें ओवर में पार्थिव पटेल और ट्रेंट जॉनस्टन भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मनिपाल ने लगातार विकेट हासिल करते हुए आखिरी ओवर में मुकाबले को 10 रनों से अपने नाम कर लिया। मनिपाल टाइगर्स के लिए कप्तान हरभजन सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं परविंदर अवाना ने सबसे अधिक 4 अहम विकेट अपने नाम किये।