CRICKET

राहुल की मेहनत पर रोहित ने फेरा पानी, टूटने से बचा 42 साल का रिकॉर्ड, कंगारुओं पर हुई पैसों की बारिश

India vs Australia, 3rd ODI: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला हुआ। मुकाबले में ऑस्ट्राला टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| कमिंस के फैसले को सही साबित करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 352/7 का स्कोर खड़ा दिया है। टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में महज 286 रन बना पाई| टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले को 66 रनों से गंवा कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने का अवसर खो दिया।

मैच (India vs Australia, 3rd ODI) में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की|

वहीं दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और मार्श के बीच ताबड़तोड़ 137 रनों की पार्टनरशिप हुई। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श अपने शतक से चूक गए और 96 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज मार्श ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाये। सिराज की गेंद पर एलबीडबल्यू होने से पहले स्मिथ ने 74 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मध्यक्रम फ्लॉप रहा और एलेक्स कैरी ने 11 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन और कैमरन ग्रीन ने 9 रन बनाकर फ्लॉप रहे।

अंतिम ओवरों में लैबुशेन ने कप्तान कमिंस के साथ मिलकर तेजी से 46 रनों की शानदार साझेदारी की| दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 350 से ऊपर पहुँचाया। मार्नस लैबुशेन ने 72 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि कमिंस ने 19 रन बनाये। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि सिराज और कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया।

मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही| टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ वाशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने उतरे| सुंदर और रोहित दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज सुंदर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान रोहित और विराट के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई।

ओपनर रोहित शर्मा 57 गेंदों पर 05 छक्के जड़ते हुए 81 रन बनाकर आउट हो गए| वहीं कोहली ने 56 रनों के योगदान दिया। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 8 रन और रविन्द्र जडेजा ने 35 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट पहासिल किये। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया के पास 42 साल के इतिहास में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का सुनहरा अवसर था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *