राज व कुलकर्णी का धमाल, एशिया कप में भारत ने अफगानिस्तान को रौंदा, जादरान की तूफानी पारी बेकार
ACC U19 Asia Cup, 2023: दुबई में आज से अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) की शुरुआत हुई. ACC U19 Asia Cup, 2023 में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए. ग्रुप ए के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 75 गेंद शेष रहते 7 विकेट से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 142 गेंद शेष रहते नेपाल को 7 विकेट से रौंदा.
India U19 vs Afghanistan U19, Group A
दुबई के ICC एकेडमी मैदान (ICC Academy Ground, Dubai) में खेले गये टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए जमशीद जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 43 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद यूनुस ने 26 और नुमान शाह ने 25 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी और राज लिम्बनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया को शुरूआती 10 ओवर के अंदर दो झटके लग गए. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 14 और रूद्र पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अर्शिन कुलकर्णी ने कप्तान उदय सहारन (20) के साथ मिलकर स्कोर को 76 तक पहुँचाया. यहाँ से कुलकर्णी और मुशीर खान ने 98 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. कुलकर्णी ने नाबाद 70 और मुशीर ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली. मुशीर ने गेंद में भी हाथ दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया.