यूएई का वर्ल्डकप से पहले बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, मोहम्मद वसीम-आसिफ खान का धमाल
New Zealand tour of United Arab Emirates, 2023: न्यूजीलैंड के टीम फ़िलहाल यूनाइटेड अरब अमीरात के दौरे पर है. शनिवार को यूएई और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अद्भुत नजारा देखने को मिला. दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेले गये दूसरे टी 20 में यूएई की टीम ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया. यूएई ने इतिहास रचते हुए पहली बार न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबला जीता. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को हराकर ने संयुक्त अरब अमीरात ने दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में अपनी पहली T20I जीत भी हासिल की.
न्यूजीलैंड की टीम ने मैच (United Arab Emirates vs New Zealand, 2nd T20I) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई(United Arab Emirates) की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया.
टीम के ओपनर बल्लेबाज आर्यंश शर्मा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए. कीवी टीम की तरफ से चैपमैन ने सबसे अधिक 63 रन बनाये. इसके बाद यूएई की टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेलकर इतिहास रच दिया. खराब शुरुआत से उभरते हुए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 29 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 55 रन कूट डाले.
वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये वृत्य अरविंद ने 21 गेंदों में 25 रन की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैच को आसिफ खान और बासिल हमीद ने मोर्चा संभालते हुए फिनिश करने का कार्य किया. आसिफ खान ने 29 गेंदों में 5 चौके-1 गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए नाबाद 48 रन बनाये. वहीं मध्यक्रम के बैटर बासिल हमीद ने 12 रन बनाए.
दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की मदद से यूएई ने महज 15.4 ओवर में ही मैच (United Arab Emirates vs New Zealand, 2nd T20I) 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. यूएई की शानदार बल्लेबाजी के आगे न्यूजीलैंड टीम के धुरंधर गेंदबाज फेल रहे. कप्तान टिम साउदी, मिचेल सेंटनर और काइल जेमिसन एक-एक विकेट ही ले सके. अफजल को शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.