‘मुझे 4 महीने दे दो उसे इंडिया का बेस्ट ऑलराउंडर बना दूंगा’ शमी ने इस खिलाड़ी को लेकर किया बड़ा दावा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हर बार की तरह इस बार भी भारत को कई सितारे दिए. उनमें से ही एक हैं मोहसिन खान. उत्तर प्रदेश से आने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आईपीएल-2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया और अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. बांए हाथ के इस गेंदबाज के पास जो स्विंग है उसे देखने के बाद कई लोग इस खिलाड़ी के मुरीद हो गए. लेकिन भारत के एक खिलाड़ी की नजर में मोहसिन में बेहतरीन ऑलराउंडर बनने के गुण है. इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). मोहसिन ने लॉकडाउन में शमी के फार्म हाउस पर उनसे गेंदबाजी के गुर सीखे थे. शमी ने ही इस खिलाड़ी के बारे में कहा कि मोहसिन में बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की काबिलियत है.
शमी की इस बात का खुलासा मोहसिन के कोच बद्ररुद्दीन सिद्दीकी ने किया है. सिद्दीकी ने बताया है कि शमी ने उनसे कहा था कि वह मोहसिन को चार महीने में बेहतरीन ऑलराउंडर बना देंगे. सिद्दीकी ने कहा कि मोहसिन अच्छे बल्लेबाज भी हैं साथ ही बताया कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का भी यही मानना है. उन्होंने साथ ही कहा कि मोहसिन को खेल की अच्छी समझ भी है.
‘चार महीने में कर दूंगा तैयार’
मोहसिन को हालांकि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका नहीं मिला था. सिद्दीकी ने यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्सयारी पर बात करते हुए कहा, “जब नीलामी चल रही थी तब मैं शमी के साथ उनके फार्महाउस पर बैठा था. वह भी चुने गए और मोहसिन भी. शमी ने मुझसे कहा, ‘अगर आप मुझे चार महीने दें देंगे तो मैं उसे भारत का बेहतरीन ऑलराउंडर बना दूंगा. वह बेहतरीन बल्लेबाज है. यहां तक कि केएल राहुल ने भी कहा था कि उसके पास खेल की अच्छी समझ है.”
मदद करने को रहते हैं तैयार
सिद्दीकी ने कहा कि शमी उन लोगों में से हैं जो युवा खिलाड़ियों की मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा, “कई गेंदबाज हो सकते हैं लेकिन आपको खेल की अच्छी समझ होना जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि किस बल्लेबाज के सामने कौनसी गेंद फेंकनी है. आज शमी बड़ा गेंदबाज है लेकिन वो युवा खिलाड़ियों की मदद करने को हमेशा तैयार रहता है.”