CRICKET

मात्र 90 लाख में KKR ने खरीद लिया रसेल जैसा पावर हिटर बल्लेबाज, 277 रन ठोक रचा था इतिहास

शुक्रवार (23 दिसम्बर) को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बंपर बोली लगी. इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले सैम कुरैन ने इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हे पंजाब किंग्स 18.50 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा. इसके अलावा बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ की बड़ी धनराशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया. हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये में हैदराबाद और ऑस्ट्रेलिया के ऑलरांउडर कैमरून ग्रीन को मुम्बई ने 17.50 करोड़ में खरीदा.

केकेआर को 90 लाख में मिल गया सुपरहिटर

एक तरफ जहां फ्रेंचाइज़ी ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया वहीं केकेआर ने मात्र 90 लाख में पावर हिटर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जगदीशन को 90 लाख रुपये में खरीदकर आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन की अपनी पहली खरीदारी की

तमिलनाडु के एन जगदीशन ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. 26 वर्षीय जगदीसन ने 196.45 की स्ट्राइक रेट से अपनी सनसनीखेज पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.

टीम आईपीएल 2022 में सातवें स्थान पर रही. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस टीम ने 10 में से 6 मैच जीते और उसे 8 हार मिली. इस खराब प्रदर्शन से उबरने के लिए कोलकाता ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया. इन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच जैसे नाम शामिल रहे.

खराब फॉर्म में केकेआर

टीम आईपीएल 2022 में सातवें स्थान पर रही. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस टीम ने 10 में से 6 मैच जीते और उसे 8 हार मिली. इस खराब प्रदर्शन से उबरने के लिए कोलकाता ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया. इन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच जैसे नाम शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *