भारत से महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने चुनी तगड़ी टीम, इन 5 मैच विनर की हुई वापसी
एशिया कप 2022 के लिए पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यों वाली इस टीम की कमान बाबर आज़म के हाथों में है. पाकिस्तान टीम का ऐलान एशिया कप का शेड्यूल सामने आने के ठीक एक दिन बाद किया है. एशिया कप में पाकिस्तान को भारत से कब भिड़ना है और दूसरी टीमों से कब टकराना है सब साफ है. और, अब उसने अपनी टीम की तस्वीर भी साफ कर दी है.
नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान
एशिया कप के लिए टीम चुनने के अलावा पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी किया है. नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज 16-21 अगस्त के बीच होगी. जबकि एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच UAE में होना है.
हसन अली का पत्ता साफ, नसीम शाह का रास्ता साफ
पाकिस्तान ने अपने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को नीदरलैंड्स और एशिया कप दोनों ही टीम में जगह दी है. उन्हें ये मौका हसन अली की जगह मिला है. इसके अलावा इंजरी से उबरने में जुटे शाहीन शाह अफरीदी को भी दोनों ही टीमों में जगह मिली है.
नीदरलैंड्स की टीम के 5 चेहरे एशिया कप से बाहर
नीदरलैंड्स वाली टीम और एशिया कप वाली टीम को आप देखेंगे तो 5 चेहरे बदले नजर आएंगे. नेदरलैंड्स के लिए चुने गए अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हैरिस, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद को एशिया कप वाली टीम में आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद और उस्मान कादिर से बदला गया है.
28 अगस्त को भारत-पाक महामुकाबला
एशिया कप में पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज भारत के खिलाफ करेगा. दोनों के बीच ये मुकाबला 28 अगस्त दिन रविवार को खेला जाएगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान के चुने 15 खिलाड़ी इस प्रकार हैं.
Naseem Shah replaces Hasan Ali; Salman Ali Agha recalled#Pakistan #HasanAli #NEDvPAK #PAKvNED #PCB pic.twitter.com/5EDRLAP2Ty
— Extra Pace (@ExtraPace) August 3, 2022
इस टीम इस प्रकार हैः
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ इली, फख्र जमां, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जू., नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर