भारत-वेस्टइंडीजः चौथा टी20 मैच कल, इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छु्ट्टी, यहां देखें संभावित टीम XI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ का चौथा मैच कल (6 अगस्त) को अमेरीका के फ्लोरिडा में खेला जायेगा. 5 मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. एशियाकप के लिहाज से यह दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. चौथे टी20 मुकाबले से पहले खराब फॉर्म में चल रहे कई स्टार खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है. कल के मैच में ये 3 परिवर्तन हो सकतै हैं.
नम्बर 3 पर का दावेदार हुआ फेल
श्रेयस अय्यर बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. श्रेयस श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने मैच में 10 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने 24 रन बनाए हैं. ऐसे में चौथे टी20 मैच से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
फ्लॉप हुआ ये गेंदबाज
वेस्टइंडीज टूर पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. ऐसे में कई युवाओं को टीम इंडिया में मौका मिला, लेकिन ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं. आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और बहुत ही महंगे साबित हुए. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में आवेश खान ने 32 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके. वहीं, तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 3 ओवर में 47 रन दिए और इस मैच में वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें चौथे टी20 में मौका नहीं मिल सकता है.
नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए पंत
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में पंत उतने प्रभावी नहीं रहे हैं. ऐसे में चौथे टी20 मैच में उन्हें आराम देकर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. संजू वेस्टइंडीज टूर पर एक मौके के लिए तरस रहे हैं और वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
चौथे टी20 मैच के लिए संभावित टीम इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, भुनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आर अश्विन.