भारत को मिल गया हार्दिक जैसा धाकड़ ऑलरांउडर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाएगा दम
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप का आगाज़ होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ के लिए दिग्गज ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या के आराम दिया गया है. उनके स्थान पर शाहबाज़ अहमद को शामिल किया गया है. शाहबाज अहमद को पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया था.
आईपीएल में दिखाया था दम
शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया, उनके इस प्रदर्शन के बाद ही अब टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया जा रहा है. शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेलते हुए 219 रन बनाए. शाहबाज अहमद ने 27.38 की औसत से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा है.
10 गुना महंगे में बिके
आईपीएल 2022 से पहले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शाहबाज अहमद को 2.40 करोड़ रुपए मे खरीदा था. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. यानी उन्हें टीम ने 10 गुना महंगे में खरीदा था. आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैच में 27 की औसत से 219 रन बनाए थे. 45 रन की बेस्ट पारी खेली थी. स्ट्राइक रेट 121 का रहा था. इसके अलावा इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 विकेट भी झटके थे. टीम टी20 लीग में प्लेऑफ तक पहुंची थी. उनके ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 56 मैच में 20 की औसत से 512 रन बनाए हैं. नाबाद 60 रन की बेस्ट पारी खेली है और 30 की औसत से 30 विकेट लिए हैं. 7 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.