CRICKET

ब्रैंडन मैकमुलेन का धमाल, आखिरी गेंद पर स्कॉटलैंड की धमाकेदार जीत, 9वें नंबर के बैटर ने 43 गेंद पर मचाई तबाही

ICC Cricket World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 7वें मैच में आयरलैंड और स्कॉटलैंड (IRE vs SCO) मध्य जबरदस्त भिड़त देखने को मिली। बुलावायो (Queens Sports Club, Bulawayo) में खेले मैच में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर स्कॉटलैंड ने बाजी मार ली है।

मुकाबले (Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B) में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 286/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में स्कॉटलैंड ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है| आयरलैंड को मात देकर स्कॉटलैंड ने प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की।

Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B

मैच (Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B) में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले आयरलैंड को बल्लेबाजी कराने का फैसला लिया| स्कॉटलैंड का शुरुआत 20 ओवर तक ये निर्णय सही भी साबित रहा। आयरलैंड के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक बल्लेबाजी की और 5 विकेट 70 रनों पर गँवा दिए|

हालांकि कर्टिस कम्फर के बेहतरीन शतक और जॉर्ज डॉकरेल के शानदार अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने एक टोटल स्कॉटलैंड के समक्ष रखा। आयरिश बल्लेबाज कर्टिस कम्फर ने 108 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 120 रनों की पारी खेली। वहीं डॉकरेल ने 93 गेंदों पर 69 रनों की अहम पारी खेली। इनके द्वारा खेली पारियों के दम पर आयरलैंड ने 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 56 रनों अर्धशतकीय पारी खेली| पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्यक्रम में किसी भी बल्लेबाज ने 18 रनों से ज्यादा का योगदान नहीं दिया। एक समय पर स्कॉटलैंड का स्कोर 152/7 हो गया था| यहाँ से मुश्किल परिस्थिति में माइकल लीस्क ने मार्क वाट के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की|

इस बड़ी साझेदारी में मार्क वाट ने 47 रनों का योगदान दिया। लेकिन उसके बाद माइकल लीस्क ने पारी का मोर्चा अकेले संभाला और मैच की अंतिम गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। माइकल लीस्क ने 61 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 91 रनों की तूफानी पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *