CRICKET

बेबी ‘डीविलियर्स’ ने की छक्कों की बारिश, 28 गेंद पर तबाही मचा टीम को दिलाई जीत, तोड़ा हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड

अफ्रीका में खेले जा रहे CSA T20 Challenge 2022-23 के अंतर्गत 12वें मैच में टाइटन्स का मुकाबला नार्थवेस्ट से हुआ. मैच (Titans vs North West, 12th Match) में टाइटंस टीम को 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 चैलेंज (CSA T20 Challenge 2022) में डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला आग उगलता नजर आया.

मैच में टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने धमाकेदार पारी खेली. मैच (Titans vs North West, 12th Match) में North West ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये. North West की तरफ से जेनसेन (Duan Jansen) ने सबसे अधिक 41 रन बनाये.

जवाब में टाइटंस की टीम ने लक्ष्य को 17.3 ओवर में 135 रन बनाकर हासिल कर लिया. टाइटंस ने मैच (Titans vs North West, 12th Match) में पांच विकेट से जीत दर्ज की. टाइटंस की तरफ से ब्रेविस ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.86 का रहा. इतना ही नहीं ब्रेविस के पिछले 3 मैचों में धमाकेदार पारी देखे को मिली है. बेबी एबी ने लायंस के खिलाफ 30 गेंदों में 17 रन बनाए. वहीं डोल्फिंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ब्रेविस ने कमाल की पारी खेली और 44 गेंदों में 57 रन बनाए.

Dewald Brevis goes 6, 6, 6, 6, 6 in unbelievable six-ball-knock in CPLइस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.55 का रहा. तीन मैचों में से दो मुकाबलों में उन्होंने 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने इस साल टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में हार्दिक पांड्या (36 छक्के) और सैमसन (35 छक्के) को पीछे छोड़ा.

Faisal Hayat

Faisal Hayat is our Content Writer, Her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *