CRICKET

बेकार गई रिंकू-SKY की तूफानी पारी, तबरेज शम्सी ने छीनी जीत, साउथ अफ्रीका 5 विकेट से जीता

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार (12 दिसंबर) रात को हुए मुकाबले में प्रोटियाज स्पिनर तबरेज शम्सी ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. उन्होंने रनों की बारिश के बीच बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जहां अन्य दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, वहीं तबरेज शम्सी के सामने यह दोनों बल्लेबाज ज्यादा बल्ला नहीं घुमा पाए. शम्सी ने इस मैच में 4 ओवर में महज 18 रन देते हुए एक विकेट झटका. मैच के बाद उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन का कारण बताया.

शम्सी ने कहा, ‘यह केवल गेंद को सही जगह पर डालने के बारे में है. भारत जैसी टीम के खिलाफ दबाव की परिस्थितियों में ऐसा कर पाना वाकई में सुखद है. कप्तान एडम मारक्रम ने फील्डिंग में जो बदलाव किए, वह शानदार थे. सबसे अच्छी और सकारात्मक बात यह है कि जब से रॉब (टी20 और वनडे कोच) टीम में आए हैं. उन्होंने हमें परिवारों को साथ लाने की अनुमति दी है. आप देख सकते हैं कि हर खिलाड़ी खुश है और मैच जीतने की कोशिश कर रहा है.’ शम्सी ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, सूर्यकुमार यादव एक लाजवाब बल्लेबाज हैं. उन्होंने आज फिर यह साबित किया है.

इस मुकाबले में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव (56) और रिंकू सिंह (68) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.3 ओवर में 7 विेकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला. प्रोटियाज टीम ने यह टारगेट 7 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया को यहां 5 विकेट से मात खानी पड़ी.

प्रोटियाज टीम 1-0 से हुई आगे
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के जीतने के बाद सीरीज में भारत का विजय रहना असंभव हो गया है. टीम इंडिया अब आखिरी मुकाबला जीत कर इस सीरीज को बराबर करना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *