बाबर से छिना नम्बर 1 का ताज, सूर्यकुमार नहीं बल्कि ये बल्लेबाज बना किंग, जाने कोहली-रोहित का स्थान
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म का बल्ला खामोश रहा है. इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा उन्हे आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भुगतना पड़ा. जहां उनका नम्बर एक ताज छीन गया है. अब इस कुर्सी पर उनके हमवतन मोहम्मद रिजवान विराजमान हो गए हैं. रिजवान ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
बाबर फ्लॉप रिजवान हिट
बाबर आज़म ने एशिया कप के तीन मैचों में 9,8,12 के स्कोर समेत कुल 29 रन बनाए हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान 3 मैचों में 96 की औसत से 192 रन बना चुके हैं. रिजवान ने इस दौरान 2 अर्धशतक बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 78 रन रहा है.
पहली बार टॉप पर रिजवान
मोहम्मद रिजवान पहली बार आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. उनके 815 रेटिंग है. वही बाबर आज़म के 794 रेटिंग रह गई है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के एडम मॉर्क्रम है जिनकी रेटिंग 792 है. टॉप 10 की लिस्ट में एक मात्र भारतीय के रूप में सूर्यकुमार यादव है. सूर्या चौथे नम्बर पर है. उनकी रेटिंग 775 हैं.
रोहित को तीन स्थान का फायदा
ताजा टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा को तीन स्थान का फायदा हुआ है. वह 612 रेटिंग के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं विराट कोहली 29वें नम्बर पर हैं. अन्य बल्लेबाजों में ऋषभ पंत 61वे और हार्दिक पांड्या 85वे नम्बर पर हैं.